उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में बारिश का दौर जारी है। जिस कारण जगह जगह से लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है। तो वहीं अब खबर देहरादून-मसूरी रोड से है। जहां लैंडस्लाइड होने के चलते मलबा आने से देहरादून-मसूरी रोड ब्लॉक हो गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार आज गलोगी बैंड के पास लैंडस्लाइड हो गया था। जिस कारण मलबा आने से करीब एक घंटे तक रास्ता बंद रहा। तो वहीं जेसीबी मलबा हटाने का कार्य कर रही है। फ़िलहाल देहरादून-मसूरी मुख्य मार्ग बंद होने से वाहनों को अब झड़ीपानी से होकर भेजा जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता संसार सिंह ने कहा कि सूचना मिलने पर जेसीबी मशीन को वन सुमन के समीप मौके पर रवाना कर दिया गया है, जल्द ही मार्ग खुल जाएगा।
बताते चलें मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले तीन दिन देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ आदि क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश के कुछ दौर हो सकते हैं। जबकि, अन्य इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इधर, देहरादून, नैनीताल समेत आसपास के इलाकों में भी बारिश का दौर जारी है। अगले तीन दिन कुछ इलाकों में गरज के साथ तेज बौछार पडऩे की आशंका है।
यह भी पढ़ें - हरिद्वार पुलिस के हाथ लगी एक और बड़ी उपलब्धि, हत्थे चढ़ा 50 हजार का ईनामी