उत्तर नारी डेस्क
आज #NationalSportsDay के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क से 'नीरज चोपड़ा ग्लोरी क्रास कंट्री रन' को फ्लैग ऑफ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं भी इसमें जाॅगिंग करते हुए प्रतिभाग किया और हाॅकी खिलाडी मेजर ध्यानचंद का स्मरण करते हुए खेल दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस प्रकार की नई खेल नीति लाएगी जिसमें खिलाड़ियों को तैयारी के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं रहेगी एवं उन्हें आगे बढने के पूरे अवसर मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में भी हममें स्पोर्ट्समैन शिप होनी चाहिये, जीवन में भी खेल की तरह कभी आगे बढते हैं कभी पीछे हटते हैं परन्तु अगर हम ठान लें और संकल्प लेकर प्रयास करें तो सफलता जरूर मिलती है।
वहीं, दौड़ से पहले मंच पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और महापौर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : हरदा ने किया भाजपा पर वार , गिनाए रानीपोखरी पुल टूटने का कारण