उत्तर नारी डेस्क
आज भारतीय जनता पार्टी श्रीनगर मण्डल में महिला मोर्चा द्वारा महामंत्री ऊषा कंडारी के नेतृत्व में कोरोना काल में अपनी जान पर खेलकर जनसेवा में लगे हुये कोरोना वारियर्स को राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया गया। जिसमें संयुक्त अस्पताल और पुलिस थाने के कर्मचारी मुख्य रूप से रहे। राखी बांधने वालों में ऊषा कंडारी, मीना असवाल, ऊमा गुनसोला, गणेशी देवी भण्डारी, राजेश्वरी पुरी, लक्ष्मी रावत आदि थे। वही दूसरी तरफ़ श्रीकोट में गुड्डी गैरोला और सुनीता गैरोला के नेतृत्व में चौकी श्रीकोट में सभी पुलिस भाइयों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। जिसमें सुलोचना रावत, ऊषा उनियाल जी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - पवनदीप राजन की जीत बदलेगी चोकी गांव की किस्मत, इस बैंक ने लिया गोद

