Uttarnari header

uttarnari

रक्षा बंधन पर पहली बार होगा दुर्लभ चांद का दीदार, जानिए कितने बजे दिखेगा यह अद्भुत नजारा

उत्तर नारी डेस्क 

आज यानी 22 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। परन्तु इसी के साथ ही आज खुश ख़ास भी है। जी हाँ आज श्रावण मास की पूर्णिमा भी है। जिसे ओरिजिनल ब्लू मून की रात भी कहा जाता है। जिसे शाम 6:53 पर सूर्यास्त होते ही 7:11 पर आकाश में  देखा जा सकता है। एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी ( American Astronomical Society) के अनुसार, इस सप्ताह के अंत तक अगर आसमान साफ रहा​, तो 22 अगस्त रविवार को पूर्णिमा (full moon) 'ब्लू मून' (blue moon) से होगी। यह नीला चांद एक अतिरिक्त पूर्णिमा है जो साल में एक या दो बार ही दिखाई देती है। 

खगोलीय विज्ञान से मिली जानकारी के अनुसार, एक माह में दो बार पूर्णिमा की तिथि आती है, तब ब्लू मून की घटना दिखाई देती है। ज्यादातर पूर्णिमा महीने में एक ही बार आती है। लेकिन जब पूर्णिमा की तिथि एक महीने में दो बार आ जाए तो चांद का रंग नीला पड़ जाता है। जब कभी ऐसा होता है तो इनमें से तीसरी वाली पूर्णिमा ब्लू मून कहलाती है। इस हिसाब से वर्तमान सीजन की कुल चार में से तीसरी पूर्णिमा यानि ब्लू मून आज 22 अगस्त की रात को है। 

यह भी पढ़ें - आज है रक्षाबंधन, जानें राखी बांधने का सही मुहूर्त कब से कब तक?

Comments