Uttarnari header

uttarnari

नैनीताल में तापसी पन्‍नू ने बहन और क्रू मेंबर संग अपना 34वां बर्थडे किया सेलिब्रेट

उत्तर नारी डेस्क 

तापसी पन्नू इन दिनों उत्तराखण्ड की वादियों में अपनी फिल्म की शूटिंग करने के लिए नैनीताल पहुंची हैं। उनकी फिल्म ब्लर की शूटिंग फ़िलहाल नैनीताल जिले में 28 अगस्त तक चलेगी। लेकिन इस बीच बीते दिन 1 अगस्त को तापसी पन्नू का 34वां जन्मदिन था। जिसे उन्होंने नैनीताल जिले में ही मनाया है। जिसकी फोटो उन्होंने फैन्स के साथ शेयर की है। जिसे फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। तो वहीं फोटो में देखा जा सकता है कि, तापसी पन्नू नैनीताल में पहाड़ों के बीच अपने जन्मदिन का आनंद उठा रही हैं। अपनी फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'उठो तो ऐसे उठो, फक्र हो बुलंदी को, झुको तो ऐसे झुको बन्दगी भी नाज करे'।

बता दें प्रकृति के बीच रामगढ़ में तापसी पन्नू ने बहन शगुन पन्नू और अन्य कलाकारों के साथ देर शाम केक काटा और पूरे ग्रुप को पार्टी दी है। साथ ही तापसी ने जन्मदिन की फोटोस सोशल मीडिया पर शेयर की है।

बताते चलें तापसी नैनीताल की खूबसूरत वादियों में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही है। जिसमे कई शॉट्स नैनीताल शहर में माल रोड, रूसी बायपास और शहर के हेरिटेज भवनों के अलावा आसपास के इलाके जैसे भीमताल, भवाली, सातताल मुक्तेश्वर आदि दर्शनीय स्थलों पर फिल्माए जाएंगे। जिसमें तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड : पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती, 39 साल की इस मां ने 12वीं की परीक्षा पास कर पेश की मिसाल, पढ़ें

Comments