Uttarnari header

सिरौली का विकास देगा रोड़ेबाजों को जवाब : विधायक राजेश शुक्ला

उत्तर नारी डेस्क

किच्छा : सिरौली को नगर पंचायत का दर्जा मिलने से खुश स्थानीय लोगों ने विधायक राजेश शुक्ला का आभार जताया। इस दौरान विधायक शुक्ला ने क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देने का वादा किया। देर रात इंदिरा नगर, सिरौली में वार्ड सभासद अफसार कुरैशी व तौसीफ अहमद की मौजूदगी में बाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि सिरौली के नगर पंचायत बनने के बाद क्षेत्र का रुका हुुआ विकास दोबारा से गति पकड़ लेगा और सिरौली को अपनी अलग पहचान मिल सकेगी। 

स्थानीय लोगों ने विधायक शुक्ला का फूलों की बड़ी माला पहनाकर आभार जताया। जिसपर विधायक शुक्ला ने कहा कि सिरौली के नगर पालिका में शामिल होने के बाद जो बजट सिरौली वासियों के लिए आ रहा था वह पर्याप्त नहीं था। इसके लिए उन्होंने अपनी सरकार से बात कर किच्छा विधानसभा की लालपुर, नगला व सिरौली को नगर पंचायत बनाने की मांग की जिसे भाजपा सरकार ने न सिर्फ पूरा किया बल्कि सिरौली और लालपुर को अल्पसमय में ही नगर पंचायत का दर्जा दे दिया। इसके बाद सिरौली क्षेत्र की जनता को अत्यधिक बजट मिलेगा जो क्षेत्र के विकास में सिरौली की नई पहचान बनाएगा। सिरौली के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए इसको नगर पालिका से बाहर लाना जरुरी था। हालंकि कुछ लोग अभी भी इसमें रोड़ा अटका रहे हैं। लेकिन आने वाले समय में सिरौली का विकास इन रोड़ेबाजों को जवाब जरुर मिलेगा। इस मौके पर पूर्व प्रधान नासिर हुसैन, बाल्मीकि समाज से कल्लू चरन मैसी, नितिन चरन, सचिन चरन आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें - पौड़ी में एक व्यक्ति को साईबर ठगों ने लगाई 50 हजार चपत, साईबर सेल ने करायी पूरी धनराशि वापस


Comments