Uttarnari header

uttarnari

मीडिया सेंटर की मांग को लेकर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने पालिका अध्यक्ष को सौपा ज्ञापन

उत्तर नारी डेस्क

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की किच्छा के अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव के नेतृत्व मे क्षेत्र के पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने नगर पालिका पहुचकर नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली से मुलाकात की। इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की किच्छा इकाई के प्रतिनिधि ने नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली को एक ज्ञापन सौपते हुए क्षेत्र के पत्रकारों के लिए मीडिया सेंटर के लिए भवन आंवटित करने का मांग की। जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली ने आश्वासन देते हुए कहा कि सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश कर दिया गया है, जल्द ही क्षेत्र के पत्रकारों को मीडिया सेंटर उपलब्ध कराया जाएगा। 

वही श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के संरक्षक ए ए तन्हा, विकास दावडा, रंजीत सिंह मानकिया एवं महामंत्री विशाल शर्मा ने संयुक्त से जानकारी देते हुए बताया कि आस पास के सभी शहरों मे पत्रकारों के लिए मीडिया सेंटर की व्यवस्था है, लेकिन किच्छा मे पत्रकारों के लिए मीडिया सेंटर ना होने से पत्रकारों के सामने कई तरह की समस्याएँ आती है। पत्रकारों को हो रही समस्याओं को देखतें हुए श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की किच्छा इकाई ने नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली को एक ज्ञापन सौपा है उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि जल्द ही पत्रकारों को मीडिया सेंटर भेंट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : अब नहीं चलेगी स्कूलों की मनमानी, जानें कैसे

Comments