Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा 2 माह से फरार चल रहा युवक, नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोप

उत्तर नारी डेस्क


विगत 18 जून को कोटद्वार क्षेत्र के एक स्थानीय निवासी द्वारा कोतवाली कोटद्वार में मुकदमा दर्ज करवाया गया कि उनकी नाबालिक पुत्री के साथ सुमित पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम- देवरामपुर वार्ड नम्बर-32, कोटद्वार नामक व्यक्ति ने घर में घुसकर मार-पीट कर दुष्कर्म किया है। जिस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0स0 129/2021 धारा 376/ 323/ 506/ 427/ 452 भादवि0 व ¾ पोक्सो अधिनियम बनाम सुमित पंजीकृत किया गया। जिसमें अभियुक्त वांछित/ फरार चलने के कारण मा0 न्यायालय से अभियुक्त का एनवीडब्लू लेकर व धारा 82/83 द0प्र0स0 की कार्यवाही की गयी। अपराध की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रेणुका देवी द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध पर त्वरित कार्यवाही एवं अभियोग के सफल-सफल निस्तारण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार अनिल कुमार जोशी के प्रयेवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में उ0नि0 सुनील पंवार, म0 उ0नि0 भावना भट्ट मय पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी सुरागरसी कर 11 अगस्त को अभियुक्त सुमित को हर्षवाड़ा मोटाआम तिराहा नजीबाबाद (उ0प्र0) से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर पहुंचे सीएम धामी, बधाई सहित 25 लाख की दी प्रोत्साहन राशि

Comments