Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में अगले तीन दिन कुछ इलाकों में गरज के साथ तेज बौछार पड़ने की आशंका

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में बारिश के कारण पहाड़ों में मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। इधर, देहरादून, नैनीताल समेत आसपास के इलाकों में भी बारिश का दौर जारी है। अगले तीन दिन कुछ इलाकों में गरज के साथ तेज बौछार पडऩे की आशंका है।

कुमाऊं में गुरुवार को हल्की व तेज बारिश का क्रम बना रहा

नैनीताल शहर में दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई है। देहरादून में मध्यरात्रि से शुरू रिमझिम बारिश सुबह तक जारी रही। हालांकि, दिन में बारिश का दौर थमा, लेकिन घने बादल छाये रहे। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले तीन दिन देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ आदि क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश के कुछ दौर हो सकते हैं। जबकि, अन्य इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : ग्रामीण विकास विज्ञान समिति ने किया पहाड़ी क्षेत्रों में राशन किट वितरण

Comments