Uttarnari header

uttarnari

आज का पंचांग और राशिफल - भागवताचार्य आयुर्वेद रत्न, ज्योतिषाचार्य राजेन्द्र प्रसाद बेबनी के साथ

पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी

16-अगस्त-2021

वार:-----------सोमवार

तिथी:-------08/09/अष्ठमी/नवमी/07:45/29:34

माह:--------------श्रावण32गते

पक्ष:---------------शुक्लपक्ष

नक्षत्र:-----------अनुराधा27:02

योग:-------------ऐन्द्र26:55

करण:------------बव07:45

चन्द्रमा:-----------वृश्चिक

सुर्योदय:-----------06:14

सुर्यास्त:------------19:10

दिशा शूल-----------पूर्व

निवारण उपाय:----दुध कि मिठाई/वस्तु का सेवन

ऋतु:------------वर्षा-शरद् ऋतु

गुलिक काल:---13:30से 15:00

राहू काल:-------07:30से09:00

अभीजित-------12:11से12:59

विक्रम सम्वंत  --------2078

शक सम्वंत ------------1943

युगाब्द ------------------5123

सम्वंत सर नाम:-------राक्षस

         ⏲️चोघङिया दिन⏲️

अमृत:-06:14से07:52तक

शुभ:-09:30से11:08तक

चंचल:-14:24से16:02तक

लाभ:-16:02से17:40तक

अमृत:-17:40से19:18तक

      ⌚चोघङिया रात⌚

चंचल:-19:18से20:40तक

लाभ:-23:24से00:46तक

शुभ:-02:08से03:30तक

अमृत:-03:30से04:52तक

चंचल:-04:52से06:14तक

🌳आज के विशेष योग🌳

 वर्ष का 126वाँ दिन, चतुर्थ श्रावण वन सोमवार व्रत, दुर्गाष्टमी, मेला नयना देवी व चिंत्यपूर्णी (हि.प्र.में), अटल बिहारी वाजपेयी पुण्य दिवस, पारसी नूतन वर्ष प्रारंभ, नवमी तिथि क्षय, श्री हरि जयंती (1391), गंडमूल प्रारंभ 27:02 से, शिवपूजन, शिवमुष्टि तल, बिंछुडो, 

      🏡🏩वास्तु टिप्स🏩🏡

भण्डार गृह में रखे अन्नादि के डिब्बों को कभी खाली नहीं रहने देना चाहिए। समाप्त होने की स्थिति में भी इनमें कुछ दाने अवश्य पड़े रहने चाहिए।

   📙सुविचार📙

जब इंसान बेकार की इच्छाओ के त्याग कर देता है और मै और मेरा की लालसा से मुक्त हो जाता है तब ही उसे शांति मिल सकती है ।

   💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿

🌿मुह की लार का महत्व🌿

रात्रि में सोने से पहले दातों को साफ करके सोएँ और सुबह उठकर बीना कुल्ला किये लार के प्रयोग करे .....ये मुह की लार हमारे शरीर कें सर्वोत्तम दवा है

👉यदि किसी भाई बहन के आखों के नीचे काले घेरे हो गये हैं वो सुबह मे मुह की लार से मालिश करें धीरे धीरे, 

👉जिनको चश्मा लगा है वे भाइ बहन शुबह उठकर आखों में ये मुह लार लगाये

👉डायबिटीज के रोगियों के लिए जहाँ चोट लगी है वहां सुबह की लार लगाये 

जिन लोगों के जलने का दाग नही जा रहा वे इसी लार की मालिश करें 

👉जिन लोगों के दाद हो गये हैं वे भी इस लार को प्रतिदिन सुबह उठते ही मूंह की लार लगाये।

अनेको बीमारी का इलाज है ये मुह की लार 

होता क्या है इस मूह की लार में टायलिन नामक एंजाइम होता है जो हमारी पाचन क्रिया को बढाता है और जो मित्र गुटखा खाते हैं या थूकते रहते हैं धीरे धीरे ये लार बनना बंद हो जाती है और मुह के कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है 

इस लार का PH मान 8.3 होता है

और आप ये सभी पेस्ट करना बंद करे क्योकि इससे लार को हम थूक देते हैं 

इसके स्थान पर नीम या बबूल की दातुन करे ये दातुन करने से लार सर्वाधिक लार बनती है 

जितनी दातुन की उसे काट कर निकाल दे और पानी मे भिगोकर रखें अगले दिन फिर उसी दातुन को प्रयोग करें

नोट :- ये फायदे तभी अधिक परिणाम देगे जब आप शाकाहारी हो।

      🐏🐂 राशिफल🐊🐬

☀️ मेष राशि :- आज अच्छा व्यवहार आपके व्यक्तित्व को और निखार सकता है। किसी संत पुरुष के दर्शन संभव है। कारोबार और परिवार में सामंजस्य स्थापित होगा। परिश्रम का फल पूर्ण रूप से मिलेगा। न्याय पक्ष मजबूत होगा।

☀️ वृषभ राशि :- आज किसी सफ़ेद वस्तु का दान करें, धन लाभ होगा। आत्मसम्मान में वृ‍द्धि होगी। संतान से शुभ समाचार मिलेंगे। परिवारिक कार्य में भागदौड़ रहेगी।

☀️ मिथुन राशि :- आज संपति के बड़े सौदे लाभदायक रहेंगे। आपकी समझ और अनुभव से भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यवसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। समय-समय पर घर के बुजुर्गों को समय दें।

☀️ कर्क राशि :- आज दिन की शुरुआत में स्वभाव गरम रहेगा। दिनचर्या को बदलें। अपने करीबी लोगों से आज धोखा मिलने की पूरी संभावना है, सतर्क रहें। व्यय वृद्धि संभव है। मांगलिक आयोजनों की तैयारी में लगे रहेंगे।

☀️ सिंह राशि :- आज अपने कपड़े रहन-सहन इन सबके आलावा अपने व्यवहार पर भी ध्यान दें। कई लोग आपसे नाराज हैं। रुका हुआ धन प्रयास करने पर मिलेगा। यात्रा, निवेश व नौकरी लाभ देंगे। तबादला हो सकता है, जो चिंताजनक रहेगा।

☀️ कन्या राशि :- आज परिजनों का स्वास्थ्य नरम रह सकता है। लंबे समय से चले आ रहे लंबित कार्यों को आज गती मिलेगी। व्यवसायिक कार्यप्रणाली में परिवर्तन से लाभ बढ़ेगा। प्रतिष्ठा वृद्धि होगी। वाणी पर नियंत्रण अतिआवश्यक है।

☀️ तुला राशि :- आज अपने काम पर ध्यान दें। दूसरों की निंदा करने से बचें। धार्मिक लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग से कार्यसिद्धि होगा। व्यावसायिक यात्रा व भूमि निवेश लाभदायक रहेंगे। न्यायपक्ष में मजबूती आयेगी।

☀️ वृश्चिक राशि :- आज किसी बड़े प्रोजेक्ट की रूप रेखा बनेगी। दुकान मकान के विवाद आपसी समझौते से हल होंगे। वाहन व मशीनरी आदि के प्रयोग में सावधानी रखें। परिजनों से विवाद से बचें। असहाय लोगों की मदद करें, उन्नती होगी।

☀️ धनु राशि :- आज समय निकाल कर थोड़ा समय अपने परिवार को दें। प्रेम-प्रसंग में सावधानी रखें, अन्यथा मान सम्मान को ठेस लग सकती है। कारोबार की बाधा दूर होकर कार्यसिद्धि अवश्य होगी।

☀️ मकर राशि :- आज परिवार के आयोजनों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे। जीवन-साथी के साथ गलतफहमी के कारण विवाद संभव है। संपत्ति के बड़े सौदे संभव हैं। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। 

☀️ कुंभ राशि :- आज कम समय में काम को पूरा करने की कोशिश कामयाब होगी। आज किसी असहाय की मदद जरूर करें। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें उलझ सकते हैं। पार्टी-पिकनिक का आनंद मिलेगा।

☀️ मीन राशि :- आज दिन की शुरुआत नए संकल्पों से होगी। परिवारजनों के साथ किसी आयोजन में शामिल होंगे। जीतना हो सके उतना विवादों को टालें। आज किसी से बहस न करें अन्यथा हानि हो सकती है।

कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी

मोबाइल नंबर - 91 78953 06243

Comments