Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : युवक को पत्नी के साथ बाजार में घूमता देख आग बाबुला हुई प्रेमिका, चप्पलों से की धुनाई

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले में एक पति को अपनी पत्नी के साथ बाजार घूमना तब भारी पड़ गया। जब रास्ते में उसका सामना उसकी प्रेमिका से हो गया। प्रेमी को पत्नी के साथ घूमता देख प्रेमिका आग बाबुल हो गई और भीड़ के बीचों बीच प्रेमी की चप्पलों से धुनाई कर दी और साथ ही पत्नी भी उसे धक्का देकर वहाँ से चली गई। युवक की हालत तो ऐसी हो गयी जैसे धोबी का कुत्ता, न घर का न घाट का। 

आपको बता दें कि बुधवार की शाम को हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाला शादीशुदा युवक अपनी पत्नी के साथ बाजार खरीदारी करने के लिया गया हुआ था। इस दौरान उसकी आंखें तब फटी की फटी रह गईं। जब उसे बाजार में उसकी प्रेमिका दिख गई। गजब की बात तो ये है कि युवक ने उक्त प्रेमिका को अपनी शादी की बात बताई ही नहीं थी। अब जब प्रेमिका को युवक की शादी के बारे में कोई जानकारी ही न हो और बीच सड़क पर पति, पत्नी और प्रेमिका आपस में टकरायें तो लाजमी है कि मामला शांति से तो निपटने वाला नहीं हैं। जी हाँ, बिल्कुल ऐसा ही हुआ। 

यह भी पढ़ें - ऋषिकेश : राफ्टिंग के शौकीनों के लिए अच्छी ख़बर, इस दिन से शुरू होगा रैपिड का रोमांच

आपको बता दें कि हुआ कुछ यूँ कि बाजार में खरीदारी के लिए अपनी पत्नी संग गया युवक अचानक अपनी प्रेमिका से टकरा गया। फिर क्या प्रेमिका अपने प्रेमी की तरफ बढ़ने लगी, लेकिन युवक प्रेमिका से बिल्कुल अंजान बन गया। ये देख प्रेमिका आक्रामक हो गई। ये देख युवक की पत्नी ने बीच बचाव के लिए आई तो मामले की पोल खुल गई। इसके बाद प्रेमिका ने आव देखा ना ताव, आरोपी युवक की चप्पलों से ही जमकर पिटाई कर दी। इसके साथ ही युवक की पत्नी भी उसे धक्का देते हुए वहां से चली गई। वहीं, पति-पत्नी और वो के इस ड्रामे को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। वहीं, पुलिस ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नही मिली है। अगर युवती शिकायत करती है तो आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : मिठाई की दुकान में फटा सिलेंडर, बेकाबू हुई आग, अन्य दुकानें भी चपेट में

Comments