उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के चमोली जिले से एक बड़ी खबर सामने आयी है। जहां चमोली बाजार में स्थित एक मिठाई की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिस कारण आस पास की 11 अन्य दुकाने भी चपेट में आ गयी और दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार को दोपहर दो बजकर 22 मिनट पर चमोली मुख्य बाजार के एक मिठाई की दुकान में अचानक आग लग गई। जिससे आसपास के दुकानदारों और बाजार में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी इतनी भयानक थी की देखते ही देखते आग की चपेट में 11 अन्य दुकानें भी आ गईं। जिसके बाद मिठाई की दुकान में रखे करीब नौ सिलेंडरों में एक के बाद एक विस्फोट होने से आग और विकराल हो गई।
मामले की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान चमोली एसडीएम, तहसीलदार के साथ ही पुलिस टीम भी मौजूद रही।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : आप पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जुलूस निकालना पड़ गया महंगा, मुकदमा दर्ज