उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से लगी चीन सीमा के नजदीक चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर बीते सोमवार को भारतीय वायुसेना के एएन-32 विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ अभ्यास जारी हैं। इस दौरान विमान से वायुसेना के अधिकारी और सेना के 28 जवान उतरे और फिर तुरंत वापस विमान में बैठ गए। बता दें यह जवानों का विशेष अभ्यास बताया जा रहा है। जो कि अगले एक पखवाड़े तक जारी रहने की संभावना है।
मिली जानकारी अनुसार सोमवार को भारतीय वायुसेना की कम्युनिकेशन टीम बरेली से पहुंची। जिसके कुछ देर बाद एएन-32 विमान ने चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर सफल लैंडिंग की। विमान से वायुसेना के अधिकारियों व सेना के जवान उतरे और कुछ देर हवाई पट्टी का निरीक्षण कर वापस विमान में सवार होकर लौटे गए। बताते चलें इससे पूर्व भी एएन-32 विमान कई बार चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ कर चुका है। भारत-चीन सीमा से लगे उत्तरकाशी जनपद में चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डा सेना के लिए सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि इसे वायु सेना के एडवांस लैंडिंग ग्राउंड के रूप में विकसित करने की तैयारी है। चीन सीमा के निकट होने के कारण सेना यहां आए-दिन इमरजेंसी ऑपरेशन के लिए अभ्यास करती रहती है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के जंगलों में मिली आर्किड पौधे की दुर्लभ प्रजाति, पढ़िए पूरी खबर