उत्तर नारी डेस्क
भाजपा श्रीनगर मण्डल महिला मोर्चा द्वारा आज शनिवार को भाजपा कार्यालय श्रीनगर अदिति पैलेस में खादी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा श्रीनगर की अध्यक्षा अंजना डोभाल द्वारा की गयी। इस दौरान महिला मोर्चा द्वारा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। वहीं, सम्मानित होने वालों में वर्तमान सांसद प्रतिनिधि राकेश ध्यानी, वर्तमान ज़िला मंत्री भाजपा जितेंद्र रावत, रमेश बलूनी, शशि जुयाल आदि थे।
बता दें कि इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राकेश ध्यानी ने खादी के अतीत और वर्तमान परिदृश्य पर विस्तार से चर्चा भी की। उन्होंने कहा की अतीत में हम सभी खादी के वस्त्रों का ही प्रयोग करते थे हर घर में खादी का ही चलन था। वहीं, उन्होंने कहा की भगवान बदरी विशाल के क्षेत्र में अतीत से ही खादी बनाने का कार्य किया जाता हैं और ये उस क्षेत्र के लोगों कि आजीविका का प्रमुख साधन रहा हैं। वहीं, इस दौरान ज़िला मंत्री जितेंद्र रावत ने कहा कि खादी के चलन को कांग्रेस की सरकार ने अपने निजी स्वार्थ के लिये हमारे चलन से बाहर किया एक बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खादी अपनाओ स्वदेशी अपनाओ के नारे के साथ एक बार फिर खादी को हर घर तक पहुँचाया हैं।
बता दें कि इस अवसर पर खिर्सू महिला मण्डल अध्यक्ष मीना गैरोला, अल्पसंख्यक मोर्चा की ज़िलाध्यक्ष नगमा तौफ़ीक़, ज़िला महामंत्री महिला मोर्चा जयंती कुँवर मण्डल मंत्री भाजपा श्रीनगर मीना असवाल, मण्डल महामंत्री महिला मोर्चा ऊषा कंडारी, सभासद प्रमिला भण्डारी और पूजा गौतम, इन्द्रकला, लक्ष्मी रावत, दीपा रावत, सुनीता कठैत आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : ओलंपिक खिलाड़ी वंदना कटारिया को धामी सरकार देगी 25 लाख रुपये, पढ़ें