Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : किन्नौर से हरिद्वार आ रही बस के साथ हुआ बड़ा हादसा

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां किन्नौर से हरिद्वार आ रही बस के साथ एक बड़ा हादसा हुआ है। मिली जानकारी अनुसार हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में लैंडस्लाइड की वजह से पहाड़ों से गिरे मलबे और चट्टानों के नीचे यात्रियों से भरी एक बस दब गई है। जिसमे करीब 40 लोगों से ज्यादा के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। 

बता दें यह हादसा किन्नौर जिले के चौरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक से हुए भूस्खलन के कारण हुआ है। जिसकी चपेट में बस के साथ कुछ अन्य वाहनों के भी हादसे के वक्त मलबे में दबे होने की आशंका है। भूस्खलन के कारण नेशनल हाईवे 5 पर चील जंगल के पास हाईवे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। फ़िलहाल राहत बचाव अभियान जारी है। 

यह भी पढ़ें - हरदा ने की पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तारीफ, जानें क्यों

तो वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके के लिए रवाना हुई है। किन्नौर के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और स्थानीय बचाव दल को बचाव कार्य के लिए बुलाया गया है। तो वहीं हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि मैंने पुलिस और स्थानीय प्रशासन को बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया है, एनडीआरएफ को भी अलर्ट पर रखा गया है। 

फ़िलहाल राहत की ख़बर यह है कि बस चालक को अब तक बचा लिया गया है जबकि 40 अन्य के फंसे होने की आशंका है. मलबे में दबे बस के परिचालक से फोन से संपर्क हो रहा है। चालक और परिचालक घायल हैं, जबकि एक कार चालक मलबे के बीच से मदद की गुहार लगा रहा है।  

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : अगर अपडेट नहीं हैं आपका राशन कार्ड तो जल्द करवा लें, वरना नहीं मिलेगा राशन

Comments