Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : अगर अपडेट नहीं हैं आपका राशन कार्ड तो जल्द करवा लें, वरना नहीं मिलेगा राशन

उत्तर नारी डेस्क

अगर आपके पास भी राशन कार्ड है तो आपके लिए है ये जरूरी ख़बर हैं। जी हाँ बता दें कि अगर आपको भी अपने राशन कार्ड में यूनिट घटानी, बढ़ानी या फिर नाम परिवर्तन सहित कोई अन्य अपडेट करना है तो वह तुरंत 14 अगस्त तक करवा लें। वरना राशन से भी वंचित होना पड़ सकता है। क्योंकि इसके बाद राशन कार्ड ऑनलाइन हो जाएंगे और उसमें कुछ भी बदलाव नहीं हो सकेगा।

यह भी पढ़ें - देश सेवा का जज्बा रखने वाले जवानों के लिए खुशखबरी, 21 सितंबर से शुरू हो रही भर्ती

आपको बता दें कि डीएसओ कार्यालय ने अपडेट नहीं हो रखे राशन कार्डों की सूची संबंधित सस्ते गल्ले की दुकान में भेज दी है। राशन कार्ड धारक सस्ते गल्ले की दुकान में जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं। दअसल, देहरादून में वर्तमान समय में करीब 3 लाख 75 हजार राशन कार्ड हैं। इसमें से 2 लाख 10 हजार के एनएसएफए (सफेद कार्ड), 15 हजार गुलाबी कार्ड और बाकी एपीएल कार्ड हैं। वहीं अब सरकार सभी राशन कार्डों को ऑनलाइन कर रही है, लेकिन लगभग 4 से 5 हजार ऐसे कार्ड है जो अभी तक अपडेट नहीं हो रखे हैं। जिसको देखते हुए जिलापूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह 14 अगस्त तक अपने कार्ड अपडेट करा लें, नहीं तो ऐसे उपभोक्ताओं को राशन से वंचित रहना पड़ सकता है। वहीं, उन्होंने बताया कि राशन कार्ड अपडेट कराने के लिए उपभोक्ताओं को आधार आदि दस्तावेज दुकानदारों के माध्यम से जमा करवाने होंगे।

यह भी पढ़ें - UKPSC Recruitment 2021 : उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 190 पदों पर निकली भर्तियां, जानें योग्यता

Comments