Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- सामूहिक सहभागिता से दूर होगी बेरोजगारी

उत्तर नारी डेस्क


समग्र विकास के लिए ‘सतत विकास लक्ष्य’ पर सदन में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार विकास की धारा को समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाने के अभियान पर चल रही है। जिसके लिए सरकार ने तीन बिंदु निर्धारित किये हैं। जो सरलीकरण, समाधान और निस्तारण हैं। 

उन्होंने कहा कि कई बार यह देखने में आता है कि सरकारी प्रक्रिया जटिल होने से जनहित के काम प्रभावित हो जाते हैं। पत्रावलियां अनावश्यक रूप से सिस्टम में घूमती रहती हैं। आगे ऐसा न हो इसके लिए जनहित और विकास से जुड़े मामलों में प्रक्रिया को सरल बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से वर्तमान में लगभग 22 हजार से ज़्यादा सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या सामूहिक सहभागिता से ही हल हो सकेगी, जिसके लिए हमें स्वरोजगार की तरफ भी रुख करना होगा। चारधाम यात्रा मार्ग समेत तमाम सड़कों का कार्य प्रदेश में तेजी से चल रहा है। देहरादून से दिल्ली की दूरी आने वाले समय में महज 2 घंटे में पूरी हो जाएगी, इसके लिए एलिवेटेड रोड के लिए 12000 करोड़ रुपए की स्वीकृति हो चुकी है। 

केदारनाथ धाम के विकास को लेकर हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों के बारे में कहा कि केदारपुरी में पुनर्निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही बदरीनाथ धाम के लिए 250 करोड़ रुपए सीएसआर के माध्यम से प्राप्त हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : बारिश ने बरपाया कहर, सड़क का गिरा पुश्ता, लोगों की बाल-बाल बची जान

Comments