उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में बारिश का सिलसिला जारी है। इसके कारण राज्य को जान-माल का भी नुकसान पहुंच रहा है। वहीं, यात्रियों को रास्ते खराब होने के कारण कई परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा हैं। वहीं, मसूरी में लगातार हो रही बारिश के कारण मुख्य सड़क का पुश्ता गिर गया, जिसके बाद पुश्ते के कारण आया मलबे और पत्थर से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, वाल्मीकि बस्ती में बीती देर रात को हुए इस हादसे में लोगों की जान बाल-बाल बची।
बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लिया। मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें - National Sports Day : सीएम धामी ने गांधी पार्क से किया 'नीरज चोपड़ा ग्लोरी क्रास कंट्री रन' को फ्लैग ऑफ