उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धमी ने आज देहरादून में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके उत्तराधिकारियों के प्रांतीय सम्मेलन, श्रद्धांजलि सभा में प्रतिभाग किया। जहां उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को दी जाने वाली कुटुंब पेंशन का नाम बदलकर सम्मान पेंशन करने तथा हरिद्वार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन बनाए जाने की घोषणा की है इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। सेनानियों के आश्रितों को सरकार द्वारा हर संभव सहायता देने का प्रयास किया जाएगा।
बता दें कि 8 अगस्त 1890 की रात महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन शुरू करने की रणनीति बनाई, जिसको महान क्रांतिकारियों, सेनानियों ने 9 अगस्त को शुरू किया। 9 अगस्त को आंदोलन की शुरुआत कर शहीदों ने प्रण किया कि करो या मरो की स्थिति में अब अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए मजबूर करना पड़ेगा। जिस वजह से इस दिन को अगस्त क्रांति दिवस के रुप में मनाया जाता हैं।
यह भी पढ़ें - हरिद्वार : उक्रांद के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार के घाट का नाम "उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी शहीद घाट" रखा