Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : पहाड़ के शहीद सुधाकर डबराल को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, जय हिन्द

उत्तर नारी डेस्क


पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र से एक दुखद खबर है। भारत के असम राज्य में सीमा सड़क संगठन में GS-184883M POINEER के पद पर तैनात सुधाकर डबराल का 2 अगस्त को ड्यूटी के दौरान कार्य करते हुए निधन हो गया। आज 5 अगस्त को शहीद सुधाकर डबराल का पार्थिव शरीर भारतीय सेना के हवाई जहाज से कोटद्वार लाया गया। 

बता दें कि शहीद सुधाकर डबराल जिला पौड़ी गढ़वाल के ग्राम गुम, पट्टी अजमेर वल्ला तहसील कोटद्वार के रहने वाले है। उनके शहादत की खबर मिलते ही घर में मातम छा गया। वहीं, आज शहीद सुधाकर डबराल का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। 

उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार अनिल कुमार जोशी सहित पुलिस बल द्वारा शहीद वीर सुधाकर डबराल को पुष्प अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धांजलि देकर जिला पुलिस जवानों द्वारा शौक सलामी दी गयी। उन्होंने कहा कि वीर सैनिकों का बलिदान पूरा देश हमेशा याद रखेगा। आज पूरा देश इस प्रकार की घटना से बहुत दुखी है, वहीं दूसरी ओर ऐसे वीरों से देश खुद पर गौरवान्वित महसूस करता है।

Comments