Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन बने उत्तराखण्ड के ब्रांड एंबेसडर, सीएम धामी ने किया ऐलान

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के सपूत पवनदीप राजन 'इंडियन आइडल' शो के विजेता ने आज सीएम आवास में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। सीएम धामी ने इस दौरान पवनदीप राजन को कला, पर्यटन और संस्कृति में उत्तराखण्ड का ब्रांड एम्बेसेडर बनाने की घोषणा की। साथ ही कहा कि संगीत की दुनिया में "देवभूमि" का मान बढ़ाने वाले पवनदीप राजन को हमारी सरकार ने कला, पर्यटन और संस्कृति में उत्तराखण्ड का ब्रांड एम्बेसडर बनाने का निर्णय लिया है। पवनदीप राजन ने सामान्य स्थितियों से उठकर अपनी प्रतिभा से देश-दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन किया है।

बता दें कि पवनदीप राजन उत्तराखण्ड के चंपावत जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता सुरेश राजन कुमाऊं के मशहूर गायक हैं। पवनदीप राजन ने 2015 में रियलिटी शो 'द वॉइस इंडिया सीजन 1' भी जीता था। वहीं, अब इंडियन आइडल 12 का खिताब जीते पवनदीप राजन को उत्तराखण्ड का ब्रांड एम्बेसडर बनाने पर पूरे राज्य में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में आसमान से बरसी आफत, संतला देवी में फटा बादल, पढ़ें

Comments