उत्तर नारी डेस्क
पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल सीजन 12 की ट्रॉफी अपने नाम कर देवभूमि उत्तराखण्ड का नाम पूरे देश में रौशन कर दिया है। पवनदीप राजन की लोकप्रियता इन दिनों आसमान पर है। देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में संगीत प्रेमियों की पहली पसंद बने हैं। बीते दिनों पवनदीप की इस उपलब्धि पर उत्तराखण्ड सरकार ने उन्हें कला, संस्कृति और पर्यटन का ब्रांड एंबेस्डर बनाया था। अब उनको राज्य निर्वाचन आयोग ने 2022 विधानसभा चुनावों के मद्देनजर निर्वाचन आइकन बनाया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पहाड़ के इस लाल को 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरुक करने का दायित्व सौंपा है।
जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी नैन सिंह बोहरा ने बताया कि पवनदीप राजन को राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन आइकन बनाया है। अब वह आगामी चुनावों में प्रदेश के सभी मतदाताओं को जागरुक कर उन्हें शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : प्रदेश में 200 विद्यालयों में व्यवसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम हुआ शुरू