Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : गढ़वाल विवि के छात्र कर ले परीक्षाओं की तैयारी, यूजी व पीजी की परीक्षाएं इस दिन से होगी शुरू

उत्तर नारी डेस्क 

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय डिग्री कॉलेजों में स्नातक (यूजी) व स्नातकोत्तर (पीजी) की अंतिम वर्ष व अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं आगामी 20 अगस्त से आयोजित की जाएगी। साथ ही बाकी स्नातक प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को प्रोन्नत किया जाएगा। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरूण कुमार रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएससी, बीकॉम, बीए और एमए, एमएससी के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं आगामी 20 अगस्त से 6 सितंबर तक चलेंगी। 

बता दें प्रश्नपत्र में बहुविकल्पीय सवाल ही पूछे जाएंगे और कोविड गाइडलाइन के अनुसार ही परीक्षा आयोजित की जाएगी।  विवि के व्यवसायिक पाठ्यक्रमों एमबीए अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 अगस्त से शुरू होकर 26 अगस्त तक चलेगी। इस के साथ ही एमबीए टूरिज्म की परीक्षाएं 20 अगस्त से शुरू होकर 24 अगस्त तक चलेगी। जबकि, एमए योगा की परीक्षाएं 25 अगस्त तक, स्नातक हॉनर जर्नलिज्म की परीक्षाएं 20 अगस्त से होते हुए 24 अगस्त तक चलेगी। 

श्रीदेव सुमन विवि 70 सीटें निर्धारित प्री पीएचडी शुरू

बताते चलें कि श्रीदेव सुमन विवि भी इसी सत्र से पहली बार प्री पीएचडी शुरू करने जा रहा है। कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य होते ही अक्तूबर-नवंबर तक प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। 15 विषयों में प्री पीएचडी के लिए 70 सीटें निर्धारित की गई हैं। प्री पीएचडी के छह माह का पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए विवि प्रशासन ने सभी 15 विषयों के लिए विशेषज्ञ शिक्षकों की कमेटियों का गठन कर लिया है। पहले बैच में सिर्फ विवि से संबद्ध राजकीय महाविद्यालयों में ही प्री पीएचडी होगी।

जिनमे इन विषयों को शमिल किया गया है। हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, सैन्य विज्ञान, कामॅर्स, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, भू-गर्भविज्ञान, गणित।

यह भी पढ़ें - CBSE 10th Result 2021: ऋषिकेश की राशि ने 10वीं में 99.6 फीसदी अंक प्राप्त कर उत्तराखण्ड में किया टॉप

Comments