उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के टिहरी जिले के प्रताप नगर के सुकरी गांव से एक दुःखद ख़बर सामने आ रही है। जहां एक ही परिवार के तीन लोगों द्वारा जंगली मशरूम खाने से मौत हो गयी है।
बता दें सलोनी सेमवाल (13), इनकी दादी विमला देवी (56) और दादा सुंदरलाल सेमवाल (62) के जंगली मशरूम खाने से तबियत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत जब ज्यादा बिगड़ने लगी तो उन्हें बीती 16 अगस्त को ऋषिकेश एम्स में भेजा गया था। जहां आज उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। पुलिस ने बताया कि तीनों के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और तीनों के स्वजन यहीं मौजूद है।
प्राप्त जानकारी अनुसार बीती 12 अगस्त को इन्होंने अपने घर में रात के भोजन में जंगली मशरूम बनाया था, जिसे क्षेत्रीय भाषा में चुंई कहा जाता है। उसे खाने के बाद से तीनों बीमार चल रहे थे। हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें वहीं के स्थानीय चिकित्सक को दिखाया गया था। फिर 16 अगस्त को एम्स लाया गया था। जहां तीनों की इलाज के दौरान एम्स में मौत हो गई। बताते चलें हाल ही में पहले भी टिहरी गढ़वाल में जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : नैनीताल में वीरभट्टी पुल के पास भूस्खलन, यात्रियों ने बस की खिड़की से कूद कर बचाई जान