Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : नैनीताल में वीरभट्टी पुल के पास भूस्खलन, यात्रियों ने बस की खिड़की से कूद कर बचाई जान

उत्तर नारी डेस्क 


इन दिनों लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है। पहाड़ी क्षेत्र से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रखा है। वहीं नैनीताल जिले में ज्योलीकोट-भवाली हाईवे पर स्थित वीरभट्टी पुल एक बार फिर खतरे की जद में आ गया है। गुरुवार देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण शुक्रवार शाम देर शाम को पुल के आखिरी छोर पर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिर गया। वहीं, गनीमत रही कि इस भूस्खलन में कोई जनहानि नहीं हुई। बता दें कि जिस समय भूस्खलन हुआ उस समय वहां से केएमओयू की बस गुजर रही थी, जो भूस्खलन की चपेट में आने से बाल बाल बच गई। इस दौरान बस में करीब 14 यात्री सवार थे। जिनमें से कई यत्रियों ने बस से उतर कर भाग कर जान बचाई और ड्राइवर की सूझबूझ की वजह से सभी यात्रियों की जान बची। फिलहाल वीर भट्टी मार्ग अस्थाई रूप से बंद हो गया है ।

स्थानीय निवासी पुनीत शाह ने बताया कि देर शाम वीर भट्टी क्षेत्र में भूस्खलन हो रहा था। इसी दौरान अल्मोड़ा की तरफ से हल्द्वानी को जा रही केएमयू की बस के ऊपर मलवा गिरते-गिरते बचा। इस घटना से बस में सवार सभी यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई यात्रियों ने बसों की खिड़की से कूद कर अपनी जान बचाई, हालांकि इस दौरान कोई भी चोटिल नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : सुहागरात पर हुआ कुछ ऐसा की दुल्हन के उड़ गए होश, रातों रात छोड़ दिया ससुराल 


Comments