Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : 10वीं पास युवाओं के लिए BSF, CAPF, SSF में बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन, नहीं बचा है अधिक समय

उत्तर नारी डेस्क 

अगर आप भी सीमा सुरक्षा बल में जाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। बीएसएफ ने 7 हजार से अधिक कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in या आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बीएसएफ के इन पदों की जाएगी। भर्ती के माध्यम से बीएसएफ में कांस्टेबल के 7545 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके अलावा सीएपीएफ, एसएसएफ और असम राइफल्स में भी 25271 पदों पर भर्ती होनी है। वहीं, अच्छी बात ये है कि इन पदों पर भर्ती के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 10वीं की परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास किया है। साथ ही जिनकी उम्र 23 वर्ष से अधिक नहीं है। आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त है। यानी आवेदन के लिए सिर्फ 2 दिन ही बचे हैं। इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों को देर न करते हुए जल्द से जल्द आवेदन कर लेना चाहिए। क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। साथ ही ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 2 सितंबर तक है। हालांकि ऑफलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि 4 सितंबर तक है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : राहुल गाँधी ने जब भगत सिंह कोश्यारी की पहाड़ी टोपी को बताया आरएसएस की टोपी तब मिला ये जवाब 


Comments