उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से एक दुःखद खबर सामने आई है। आज सुबह ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में सीपीयू में तैनात दरोगा की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में काफी देर तक शव कार में ही फसा रहा। जिसके बाद कार कटर से काटकर शव को बाहर निकाला गया। वहीं, मृतक की पहचान सीपीयू उधमसिंह नगर के काशीपुर में तैनात दरोगा पवन भारद्वाज के रूप में हुई है।
बता दें कि पवन भारद्वाज की कार को कुंडेश्वरी रोड पर चौती से पहले एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे पवन की मौके पर ही मौत हो गई। कार और ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की उनकी कार बुरी तरह से पिचक गई। जिससे घंटों तक उनका शव कार में ही फंसा रहा। जिसे क्रेन व कटर की मदद से कार के अगले हिस्से को काटकर बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के भेज दिया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : रक्षाबंधन पर बहनों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का तोहफा, 24 घंटे तक के लिए निशुल्क रहेगी बस यात्रा