Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : मुख्य सचिव संधु ने कि नमामि गंगे परियोजना कार्यों की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिये ये निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव डॉ. एस.एस सन्धु की अध्यक्षता में सचिवालय सभागार में जल जीवन मिशन ग्रामीण और शहरी, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहरी तथा नमामि गंगे परियोजना से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य सचिव ने पेयजल निगम, जल संस्थान और सम्बन्धित अधिकारियों को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पेयजल, सीवरेज प्रबंधन, सैनिटाइजेशन, तरल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से सम्बन्धित कार्यों की बेहतर गुणवत्ता बनाए रखते हुए तेजी से प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। 

उन्होंने गतिमान परियोजनाओं की समय सीमा निर्धारित करते हुए तेजी से DPR बनाने और साप्ताहिक प्रगति समीक्षा करने के साथ ही नमामि गंगे और अन्य योजनाओं में विकास कार्यों हेतु अवमुक्त धनराशि को तेजी से खर्च करते हुए भौतिक और वित्तीय प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज 2 के अंतर्गत निर्मित किए गए व्यक्तिगत अथवा सामुदायिक शौचालयों में पानी की लगातार निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने के साथ ही सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में 22 सीटों पर किस्मत आजमाएगी AIMIM, जल्‍द उत्तराखण्ड दौरे पर आएंगे असदुद्दीन ओवैसी

Comments