Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में 22 सीटों पर किस्मत आजमाएगी AIMIM, जल्‍द उत्तराखण्ड दौरे पर आएंगे असदुद्दीन ओवैसी

उत्तर नारी डेस्क  

उत्तराखण्ड में इस बार का विधानसभा चुनाव दिलचस्प ही नहीं रोमांचक होने जा रहा है। विधानसभा चुनाव को लेकर अलग अलग पार्टियां पूरी तैयारी में जुटी हुई हैं। आपको बता दें, बीजेपी, कांग्रेस, यूकेडी, आम आदमी पार्टी के बाद अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल (AIMIM) भी उत्तराखण्ड में अपने पैर पसर रही है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल ने भी उत्तराखण्ड में 22 सीटों से चुनाव लड़ने का ऐलान किया और कहा कि वह 22 की 22 सीटों पर जीत हासिल करेगी। जिसके बाद अब आगामी उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में लड़ाई अब रोचक होगी।AIMIM के उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष डॉ नय्यर काजमी ने बताया कि आगामी कुछ दिनों में असदुद्दीन ओवैसी उत्तराखण्ड आएंगे और विधानसभा चुनाव के लिए अपने अपने प्रत्याशियों का ऐलान करेंगे।

यह भी पढ़ें - अगर आपका नाम भी है नीरज और वंदना तो आपके लिए है ये ख़ुशख़बरी, पढ़ें पूरी ख़बर 

आपको बता दें कि AIMIM की उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखण्ड में भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। वहीं अब एआईएमआईएम की एंट्री से आगामी चुनाव में ध्रुवीकरण की राजनीति के चरम पर पहुंचने की संभावना भी बढ़ी है, जिससे बीजेपी-कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को नुकसान होना तय है। बता दें कि ओवैसी की पार्टी की अल्‍पसंख्‍यक मतदाताओं पर अच्छी पकड़ मानी जाती है। वहीं, उत्तराखण्ड के  देहरादून, उधम सिंह नगर, हरिद्वार और हल्‍द्वानी में अल्पसंख्यक मतदाताओं की अच्छी खासी तादाद है। वहीं, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि एआईएमआईएम की एंट्री के बाद  आगामी चुनाव किस करवट रंग लेता है।

यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने की वित्त विभाग की समीक्षा, आय के संसाधनों को बढ़ाने व राजस्व हानि को रोकने पर ध्यान देने के दिए निर्देश 

Comments