उत्तर नारी डेस्क
मुख्य सचिव डॉ.सुखबीर सिंह संधु ने प्रदेश में सड़कों को पैचलेस किए जाने के संबंध में संबधित विभागों के साथ आयोजित बैठक की। इस दौरान सुखबीर सिंह संधु ने लोक निर्माण विभाग, एनएचआई(डीसीएल), एनएचएआई और बीआरओ के विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश में जहाँ पर यातायात अधिक है और सड़कों की कंडीशन खराब है, उनको उच्च प्राथमिकता में लेते हुए सड़क सुधारीकरण के कार्य पूर्ण करें।
साथ ही विभागों से सड़क को पेचलैस (गड्ढा मुक्त) करने और सुधारीकरण हेतु टाइमलाइन तय करते हुए निर्धारित अवधि में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि यह ध्यान रखा जाए कि सड़कों के सुधारीकरण के दौरान यातायात प्रभावित न हो और आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े। अव्यवस्थित कार्यप्रणाली को स्वीकार नहीं किया जाएगा। बैठक में अपर सचिव अतर सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : सीएम धामी ने किया बड़ा ऐलान, विस्थापित बंगालियों के जाति प्रमाणपत्र से हटेगा 'पूर्वी पाकिस्तानी'