Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : धारचूला में फटा बादल, सीएम धामी ने डीएम को फोन कर दिए ये निर्देश

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ. आशीष चौहान से फोन पर बात कर धारचूला तहसील के जुम्मा गांव में भारी वर्षा से हुए नुकसान की जानकारी ली। उन्होंने प्रभावितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने एवं घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

बता दें बीते रविवार की देर रात को भारी बारिश के चलते गांव के जामुनी तोक में लगभग 5 तथा सिरौउड़यार तोक में 2 आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि लगभग 7 व्यक्तियों के लापता होने की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके के लिए राजस्व, एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ तथा रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है। भूस्खलन के कारण हाइवे सहित सभी पैदल मार्ग बंद हो गए है जिस वजह से गांव तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। 

जिलाधिकारी चौहान ने अवगत कराया कि क्षेत्र में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण रेस्क्यू कार्य हैलीकॉप्टर से कराए जाने हेतु क्षेत्र में हैलीपैड तैयार किया जा रहा है। राजस्व, एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ तथा रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है। वहीं, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी घटना स्थल को रवाना हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में टूट पड़ा कुदरत का कहर, धारचूला में बादल फटा, कई लोग लापता

Comments