Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में टूट पड़ा कुदरत का कहर, धारचूला में बादल फटा, कई लोग लापता

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ की धारचूला तहसील में रविवार रात कुदरत का कहर टूट पड़ा। धारचूला तहसील से 12 किमी दूर कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग से लगे जुम्मा गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बताया जा रहा है कि जुम्मा गांव के 9 लोग लापता हैं। जबकि कई मकान क्षतिग्रस्‍त हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके के लिए राजस्व, एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ तथा रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है। भूस्खलन के कारण हाइवे सहित सभी पैदल मार्ग बंद हो गए है जिस वजह से गांव तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : 10वीं पास युवाओं के लिए BSF, CAPF, SSF में बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन, नहीं बचा है अधिक समय

बता दें कि घटना की सूचना पर जिलाधिकारी आशीष चौहान ने जिला आपदा परिचालन केन्द्र में आईआरएस अधिकारियों के साथ बैठक कर तत्काल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य कराने के साथ ही क्षेत्र में राहत सामग्री भेजने के निर्देश दिये हैं। वहीं, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी घटना स्थल को रवाना हो रहे हैं।

Comments