Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : सीएम धामी ने किया लच्छीवाला नेचर पार्क का लोकार्पण

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को लच्छीवाला में नेचर पार्क का लोकार्पण किया। इसके साथ ही सीएम ने म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन और अमृत महोत्सव के गीत को रिलीज किया गया। इस अवसर पर लेजर एंड साउंड शो का आयोजन भी किया गया। मुख्यमंत्री ने वन विभाग को बधाई देते हुए कहा कि यह पार्क पूरे देश के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। साथ ही सीएम ने कहा कि नेचर पार्क के द्वितीय चरण के काम के लिए आवश्यक धनराशि का प्रावधान किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें -  स्वतंत्रता दिवस : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव नये भारत का सूत्रपात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत का पूरे विश्व में मान सम्मान बढा है और वीर जवानों की शहादत व शौर्य की बदौलत हमारा देश सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि हम शिलान्यास भी करते हैं और लोकार्पण भी। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास हमारा ध्येय वाक्य है। भाव में भगवान होते हैं और हमारा भाव जनसेवा है।

यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने भारतीय सेना के वीरता पुरस्कार सम्मान समारोह में किया प्रतिभाग, इनको किया सम्मानित

Comments