उत्तर नारी डेस्क
सीएम धामी ने की ये घोषणाएं
- ऑनलाइन पढ़ाई को सुगम बनाने के लिए राजकीय स्कूलों के कक्षा 10 और 12वीं के छात्रों को शिक्षण सामग्री से लोडेड निशुल्क मोबाइल टैबलेट प्रदान किए जाएंगे।
- पर्यावरणविद स्व. सुंदर लाल बहुगुणा की स्मृति में सुंदर लाल बहुगुणा प्रकृति संरक्षण पुरस्कार की घोषणा।
- पलायन की रोकथाम के लिए नौजवानों एवं पूर्व सैनिकों की सहायता से केंद्र सरकार के साथ मिलकर हिम प्रहरी योजना की करेंगे शुरुआत।
- कोरोना से बचाव के लिए बच्चों को इम्यूनिटी बढ़ाने वाले खाद्य सामग्री वितरित करने की घोषणा की।
- अल्मोड़ा और पौड़ी को परस्पर रेलमार्ग से जोड़ने के लिए संभावना तलाशी जाएगी। इस संबंध में सीएम धामी रेलमंत्री से जल्द मुलाकात करेंगे।
- स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर का विश्वविद्यालय बनाने का प्रयास किया जाएगा।
- देहरादून में खेलो इंडिया स्टेट लेवल सेंटर और स्पोर्ट्स साइंस सेंटर का निर्माण।
- उत्तराखंड में राज्य की संस्कृति और भाषाओं के अध्ययन एवं शोध के लिए राज्य भाषा एवं संस्कृति अकादमी की होगी स्थापना।
- पर्वतीय क्षेत्रों में वेरिफिकेशन ड्राइव होगा शुरू। इस वेरिफिकेशन के माध्यम से पहाड़ की संस्कृति एवं सामाजिक परिवेश की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
- भू कानून को लेकर एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा। यह समिति भूमि के संरक्षण के साथ-साथ रोजगार और निवेश आदि पहलुओं पर भी ध्यान देगी।
- 25 हजारों लोगों के लिए मकान बनाने की व्यवस्था करने की योजना।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिसकर्मियों को पदकों से किया अलंकृत