Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिसकर्मियों को पदकों से किया अलंकृत

उत्तर नारी डेस्क

आज स्वतंत्रता दिवस-2021 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा पुलिस मुख्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गयी। इस दौरान महानिदेशक अशोक कुमार ने उपस्थित समस्त पुलिस बल को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी और सभी पुलिस कर्मियों से अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा व लगन से निर्वहन करने का आह्वान किया।

साथ ही डीजीपी ने स्वतंत्रता दिवस-2021 के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति के राष्ट्रपति पुलिस पदक, पुलिस पदक प्राप्त करने वाले अधिकारियों/ कर्मचारियों को बधाई देते हुए पुलिस महानिदेशक के उत्कृष्ट/सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्राप्त करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों  को पदकों से अलंकृत किया। उन्होंने सभी पदक विजेताओं व उनके परिजनों को अपनी शुभकामनायें दी और बताया कि पदक उच्च कोटि का कार्य करने वाले कार्मिकों को ही प्रदान किये गये हैं। भविष्य में भी उत्कृष्ट कार्य करने वालों को ही पदक दिये जायेंगे। 

बता दें  उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 15 अगस्त को पुलिस लाइन में होने वाले कार्यक्रम में सेवा के आधार पर एवं विशिष्ट कार्य के लिए 220 पुलिस अधिकारियों को सराहनीय सेवा पदक एवं उत्कृष्ट/सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : मैडल दिलाने के लिए दरोगा ने मांगी घूस, जानें पूरा मामला

Comments