Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : सीएम धामी ने शहीद केजे बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, कहा - हमें उन पर गर्व है

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून सैनिक इंस्टीट्यूट, गढ़ी कैंट में राष्ट्रीय कैडेट कोर के अपर महानिदेशक रहे मेजर जनरल स्वर्गीय श्री केजे बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मेजर जनरल श्री केजे बाबू ने अपना पूरा जीवन भारत माता की सेवा में समर्पित कर दिया। साथ ही कहा कि मेजर जनरल स्वर्गीय श्री केजे बाबू के सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें युद्ध सेना मेडल भी मिला। हमें उन पर गर्व है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : सीएम धामी का खेलकूद गतिविधियों को लेकर बड़ा फैसला, पढ़ें पूरी खबर

Comments