उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में प्रसिद्ध लोकगायक एवं गीतकार नरेन्द्र सिंह नेगी के जीवन दर्शन, कृतियों एवं व्यक्तित्व पर आधारित पुस्तक ‘‘सृजन से साक्षात्कार’’ का विमोचन किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने नरेन्द्र सिंह नेगी, मोहन उप्रेती, गिरीश तिवारी 'गिर्दा', हीरा सिंह राणा, शमशेर सिंह, जीत सिंह नेगी, चन्द्र सिंह राही सहित प्रदेश के अन्य प्रमुख रचनाकारों, लोकगायकों के जीवन परिचय एवं रचनाओं को पुस्तक के रूप में प्रकाशित करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि नरेन्द्र सिंह नेगी को पद्म पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा भारत सरकार को अपनी संस्तुति प्रेषित की जायेगी। नेगी जी ने अपने गीतों एवं संगीत के माध्यम से प्रदेश की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य किया है।
इस मौके पर नरेन्द्र नेगी ने मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के चेहरे पर मुस्कराहट लाने का उनका प्रयास जारी रहेगा। उनका सदैव प्रयास रहा है कि वे अपने लोगों की पीड़ा को समाज के सामने ला सकें।
बताते चलें, कि उत्तराखण्ड के लोगों के बीच गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के गाने आज भी कायम है। नरेंद्र सिंह नेगी के गाने ना सिर्फ उत्तराखण्ड बल्कि देश विदेशों में भी काफी प्रसिद्ध है। हमारे उत्तराखण्ड की संस्कृति की प्रस्तुति अनोखें व बेहतरीन ढंग से गानों के माध्यम से पेश करने वाले नरेंद्र सिंह नेगी जी की आवाज़ ने हमेशा हीं दर्शकों के बीच धमाल मचाया है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा 2 माह से फरार चल रहा युवक, नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोप