उत्तर नारी डेस्क
ऊधम सिंह नगर के किच्छा स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 13 दिनों से धरने पर बैठे आशा कार्यकत्रियों को कांग्रेस प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह नगर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री फिरदौस सलमानी ने समर्थन देते हुए कहा कि प्रदेश की गूंगी बहरी भाजपा सरकार आशा कार्यकत्रियों की मांगों को नजरअंदाज करने का प्रयास कर रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान अपनी जान को जोखिम में डालकर निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाली आशा कार्यकत्रियों की मांग को सरकार जल्द पूरा करें अगर सरकार द्वारा आशा कार्यकत्रियों की मांग को पूरा नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश की भाजपा सरकार की होगी।