Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : जंगली हाथी ने पटक-पटककर किशोर की ले ली जान, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी ख़बर सामने आयी है। जहां देहरादून वन प्रभाग की बड़कोट रेंज के अंतर्गत घमंडपुर गांव में जंगल के पास हाथी ने एक वन गुर्जर किशोर को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया है।

बता दें घटना शुक्रवार की देर शाम की है। जहां वन गुर्जर इस्लामु (15 वर्ष) पुत्र मूसा अपने डेरे से जाखन नदी की ओर जा रहा था। इस बीच रेंज की जाखन बीट के अंतर्गत नदी से करीब 100 मीटर की दूरी पर अचानक से हाथी जंगल से निकलकर बाहर आ गया और किशोर को सूंड में लपेट कर पटकना शुरू कर दिया। जब तक इस्लामु के दोस्त कुछ समझ पाते तब तक देर हो चुकी थी। इस्लामु के साथ अन्य किशोर कुछ दूरी पर ही मौजूद थे। जिन्होंने डेरे में जाकर घटना की सूचना दी। कई वन गुर्जर मौके पर गए तो हाथी वहीं खड़ा था। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में 15 सितंबर से शुरु होगा सड़कों को गड्ढामुक्त करने का अभियान, पढ़ें पूरी खबर

तो वहीं वन विभाग को जब घटना की सूचना दी गई। तो रात में अंधेरा ज्यादा हो चुका था। जिसके कारण हाथी को भगाने के लिए वन विभाग की टीम ने वहां पटाखे फोड़े और विभागीय कर्मचारियों ने किसी तरह से हाथी को जंगल में खदेड़ा और फिर शव को अपने कब्जे में लिया। तो वहीं रेंज अधिकारी धीरज रावत ने बताया कि विभागीय प्रक्रिया के तहत मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - सीएम धामी उत्तराखण्ड पुलिस के इतने पुलिस अधिकारियों को 15 अगस्त पर करेगी सम्मानित

Comments