उत्तर नारी डेस्क
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखण्ड में रविवार को कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले मिले हैं। राहत इस बात की रही कि कोरोना संक्रमित किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। साथ ही 46 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया हैं। वहीं, प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब सिर्फ 463 रह गई है।
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 342392 हो गई है, जिनमें से 328522 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी हैं। वहीं, प्रदेश में कोरोना से हुई कुल मौतों की संख्या 7367 हो गई हैं।
कितने मामले कहाँ से :
बता दें कि राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमण के 6, हरिद्वार, नैनीताल और रुद्रप्रयाग जिले में 2-2 मरीज सामने आए हैं। जबकि अल्मोड़ा, चंपावत, पौड़ी, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी जिले में संक्रमण के 1-1 मामले सामने आए हैं। वहीं, तीन जिलों बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें - आज का पंचांग और राशिफल - भागवताचार्य आयुर्वेद रत्न, ज्योतिषाचार्य राजेन्द्र प्रसाद बेबनी के साथ