Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : कोरोना टीकाकरण मेगा अभियान आज से हुआ शुरू, सीएम धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

उत्तर नारी डेस्क

18 आयु के वर्ग से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का टीकाकरण मेगा अभियान आज से शुरू हो गया है। जिसका शुभारंभ आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण की दिशा में प्रदेश में यह सबसे बड़ा अभियान होगा। इसके तहत अलग-अलग वैक्सीनेशन सेंटरों पर टीकाकरण किया जाएगा। सरकार का लक्ष्य प्रदेश के प्रत्येक टीका लगाने के लिए योग्य नागरिक को कोरोना का टीका लगाने का है। 

तो वहीं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सम्भालते हुए आज मुझे एक माह का समय पूर्ण हुआ है। इसके साथ ही इस अभियान के तहत एक ही दिन में पूरे प्रदेश में डेढ़ लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : भाजपा श्रीनगर मण्डल महिला मोर्चा ने मनाया खादी दिवस, पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

बता दें इस वृहद कार्यक्रम का शुभारम्भ आज त्यागी रोड़ स्थित संत निरंकारी भवन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा किया गया है। जहां स्वास्थ्य विभाग के सभी उच्च अधिकारी, डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टॉफ के साथ-साथ नगर के गणमान्य लोग एवं पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

बताते चलें अभी तक प्रदेशभर भर में लगभग 65 लाख लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है। जिसमें से लगभग 49 लाख लोगों को प्रथम डोज व 16 लाख लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : गंगा में डूबे 3 दोस्तों में से एक का शव हुआ बरामद, दो की तलाश जारी


Comments