Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : मैडल दिलाने के लिए दरोगा ने मांगी घूस, जानें पूरा मामला

उत्तर नारी डेस्क

जहां एक ओर आज उत्तराखण्ड सहित देशभर में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनायी जा रहा है। तो वहीं आज की बड़ी खबर उत्तराखण्ड पुलिस विभाग के SDRF टीम से है। जहां SDRF में तैनात ASI(M) प्रमोद कुमार द्वारा SDRF में तैनात कर्मियों को पदक दिलाये जाने की एवज में उनसे घूस मांगने के आरोप में प्रकरण सामने आने पर पुलिस मुख्यालय ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें - स्वतंत्रता दिवस : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण

पुलिस मुख्यालय  से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 12 अगस्त को एक प्रकरण संज्ञान में आया था कि SDRF में तैनात ASI(M) प्रमोद कुमार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर SDRF में तैनात कर्मियों को पदक दिलाये जाने की एवज में उनसे पैसों की मांग की गई। जिस पर पुलिस मुख्यालय ने तुरंत संज्ञान लेते हुए ASI(M) प्रमोद कुमार को दिनांक 12 अगस्त को ही तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही डीजीपी ने एएसआई पर विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : सीएम धामी ने किया लच्छीवाला नेचर पार्क का लोकार्पण

Comments