उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले से बड़ी खबर सामने आई हैं। यहां, पुरोला विकासखण्ड में तैनात एक महिलाकर्मी ने जिला विकास अधिकारी पर लोनिवि के बंगले में बुलाकर अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार की शाम को केस दर्ज कराया है। जिसके बाद पुरोला थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर डीडीओ विमल कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस घटना के बाद से विभाग समेत पुरोला क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। वहीं पूरे मामले को लेकर जिला विकास अधिकारी विमल कुमार ने कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप गलत है और वे किसी भी महिला कर्मी से नही मिले हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : 10वीं पास युवाओं के लिए ग्रामीण डाक सेवक में नौकरी का सुनहरा मौका, फटाफट करें अप्लाई
आपको बता दें कि पुलिस से मिली जानकरी के मुताबिक, पीड़ित महिला कर्मचारी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कर बताया कि सोमवार शाम जिला विकास अधिकारी विमल कुमार उसे पुरोला बाजार में मिले थे। दोनों के बीच स्थानांतरण के मामले को लेकर बातचीत हुई। इसके बाद डीडीओ ने महिलाकर्मी को मंगलवार को लोनिवि गेस्ट हाउस में मिलने के लिए कहा। वहीं, पीड़िता ने आगे बताया कि जब वो गेस्ट हाउस पहुंची तो डीडीओ ने बीडीओ को कमरे से बाहर भेज दिया। जिसके बाद डीडीओ ने उसके साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने लगा। जिसके बाद वह किसी तरह वहां से भाग अपने घर पहुंची और परिजनों को इसकी जानकारी दी।