Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद भी लोग नहीं आ रहे बाज, पुलिस ने की कार्यवाही

उत्तर नारी डेस्क

वर्तमान में बरसात के मौसम में नदियों नालों के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने से नदियों में लोगो के डूबने की घटनायें अधिक होने लग गई हैं। जिसके कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0 रेणुका देवी द्वारा आमजन को नदी, नालों एवं गधेरों में न नहाने व नदी किनारों में न जाने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत जागरुक करने एवं नदी वाली जगहों पर जाने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रान्तर्गत 29 अगस्त को नदी, नालों एवं गधेरों में न नहाने व नदी किनारों पर जाने वाले 33 व्यक्तियों का पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गयी। जनपद पुलिस द्वारा उक्त अभियान लगातार जारी है  

अपील

1- बरसात के मौसम में नदियों, नालों एवं गधेरों का जल स्तर बढ़ रहा है।

2- नदियों, नालों एवं गधेरों को पार करने से बचें। 

3- वाहन चलाते समय सड़क पर बहते गधेरे को पार करने से बचें।

4- नदी का जल स्तर बढ़ने से नदी का पानी रोड़ में भी आ सकता है अतः वाहन सचेत होकर चलायें।

5- नदी किनारे बसे लोग जल स्तर बढ़ने पर अपनी जगह छोड़ दें।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ट्रक, पढ़ें

Comments