Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : मोटर फायर इंजनों में देर रात लगी आग, बड़ी मशक्कत के बाद फायर टीम ने पाया आग पर काबू

उत्तर नारी डेस्क

9 अगस्त को देर रात 11:45 बजे मैसर्स सुपर साइन इण्डस्ट्रीज भगवानपुर में भीषण आग लग गयी थी। जिसकी सूचना मिलते ही फायर यूनिट भगवानपुर द्वारा घटना स्थल हेतु रवाना हुई, घटनास्थल पर पहुँचकर देखा तो उक्त संस्थान में भीषण आग लगी हुई थी, आग की स्थिति को देखते हुये फायर यूनिट भगवानपुर से एक फोम टेण्डर और मंगाया गया, दोनों मोटर फायर इंजनों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया, किन्तु आग इतनी फैल चुकी थी कि फायर स्टेशन रुड़की से 02, फायर स्टेशन मायापुर से 02, फायर स्टेशन सिडकुल से 01, फायर स्टेशन लक्सर से 01 एंव फायर यूनिट मंगलौर से भी मोटर फायर इंजन घटना स्थल पर मंगाया गया।

फायर सर्विस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुये, संस्थान के अलग-अलग कोणों से आग को नियंत्रण करने की कोशिश की गयी मात्र 3 घण्टे में अथक परिश्रम व सूझ-बूझ से आग को काबू किया गया। उक्त अग्निकाण्ड में क्षति विवरण एवं आग लगने के कारणों की जांच की जा रही।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में 22 सीटों पर किस्मत आजमाएगी AIMIM, जल्‍द उत्तराखण्ड दौरे पर आएंगे असदुद्दीन ओवैसी

Comments