Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : पांच दोस्तों को मौज मस्ती पड़ी भारी, 3 दोस्त को बहा ले गई गंगा की तेज धारा

उत्तर नारी डेस्क

लगातार हो रही बारिश से नदी और नालों का जलस्तर तुरंत बढ़ जा रहा है, जिससे खतरा होने का डर अधिक रहता हैै। जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन लोगों को नदियों-गदेरों के पास न जाने की सलाह दे रहा है। वहीं, पुलिस प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं कि यदि उनको इस प्रकार की सूचना पुलिस को मिलती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। लेकिन पर्यटकों द्वारा पुलिस प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देशों को नज़रअंदाज़ किया जा रहा हैं। यही लापरवाही उनकी जान पर भारी पड़ रही है। वहीं, बुधवार को मुंबई से तीर्थनगरी ऋषिकेश घूमने आए 5 दोस्तों के साथ भी यही हुआ। गंगा में नहाते वक्त 5 में से 3 दोस्त पानी के तेज बहाव में बह गए। जिनका अब तक कुछ पता नहीं चल सका हैं। वहीं अपने तीन दोस्तों को खोने के गम में अन्य दो दोस्त बुरी तरह सदमे में हैं। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : फ्लाईओवर पर दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर, 3 की मौत, वाहन के उड़े परखच्चे

बता दें कि तपोवन चौकी अंतर्गत पुलिस को बुधवार को सूचना मिली थी कि दो युवतियां और एक युवक गंगा में बह गए हैं। मौके पर पहुंची थाना मुनिकीरेती पुलिस, जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद पुलिस ने उनके परिजनों को इसकी सूचना दी। वहीं, मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने छानबीन शुरू की। वहीं, पुलिस को पूछताछ में पता चला कि मुंबई निवासी करण मिश्रा (20 वर्ष), निशा गोस्वामी (21 वर्ष), मेलरॉय डांटे (21 वर्ष), अपूर्वा केलकर (21 वर्ष) और मधुश्री खुरसांगे (21 वर्ष) 1 अगस्त को उत्तराखण्ड के ऋषिकेश घूमने आए थे। वे सभी तपोवन में गंगा व्यू होटल में रुके थे। वहीं, बुधवार को सभी का गंगा किनारे घूमने और नहाने का प्लान बना और वे दो लोग गंगा किनारे नहाने लगे, जबकि मेलरॉय डांटे, अपूर्वा केलकर और मधुश्री गहराई में निकल गए। तभी एक लड़की का पैर फिसल गया, जिसे बचाने के चक्कर में दो अन्य साथियों की भी जान चली गई। इस हादसे के बाद करण और निशा सदमे में हैं। लापता लोगों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : “प्यारी पहाड़न” को हरदा का समर्थन, सोशल मीडिया में पोस्ट लिख दिया आशीर्वाद

Comments