Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : दुर्घटना में घायल व्यक्ति के लिए देवदूत बनी मित्र पुलिस

उत्तर नारी डेस्क

रविवार शाम एक बाइक सवार युवक के लिए तल्लीताल के चीता मोबाइल प्रभारी देवदूत साबित हुए। हुआ यह कि देर शाम हो रही बारिश के दौरान हनुमानगढ़ी से करीब 20 मीटर पहले सड़क पर पहाड़ी से मलबा आ गया और हल्द्वानी की ओर से आ रहा एक बाइक सवार इसकी चपेट में आ गया। उसकी बाइक मलबे में फिसल गई और वह सड़क पर ही गिर कर बेहोश हो गया। सड़क से गुजर रहे अधिकांश वाहन सवारों ने भी अनदेखा कर दिया, अलबत्ता एक बाइक सवार ने इसकी सूचना शाम को घर लौट रहे तल्लीताल थाने के चीता मोबाइल प्रभारी शिवराज राणा को दे दी। राणा तत्काल घर जाने की बजाय बाइक सवार को बचाने चले गए। तब तक भी युवक सड़क पर ही पड़ा था। राणा ने एंबुलेंस को बुलाकर उसे बीडी पांडे जिला चिकित्सालय भिजवाया और उसकी पल्सर बाइक को तल्लीताल थाने में खड़ा करवा दिया। बाद में बात करने की स्थिति में आए युवक की पहचान मल्लीताल बड़ा बाजार निवासी पुनीत साह पुत्र जीएल साह के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : बर्थडे केक काटना 5 युवकों को पड़ गया महंगा, पढ़ें

Comments