Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : अगर आपने मकान किराये पर दिया है तो जरूर पढ़ें खबर,वरना लग सकता है जुर्माना

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में रह रहे लोगों के लिए जरूरी खबर हैं। यहां किराये के आवास की मांग में तेजी से वृद्धि हुई है, क्योंकि पहाड़ से और दूसरे राज्यों से लोग रोजगार की तलाश में लगातर यहां आते रहते हैं। साथ ही राजधानी में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए देहरादून पुलिस द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सबसे पहले शहर के अलग-अलग इलाकों में रह रहे किरायेदारों का सत्यापन किया जा रहा है। वहीं, दून पुलिस को कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या ऐसे मकान मालिक मिले। जिन्होंने अपने किरायदारों का सत्यापन नहीं करवाया हुआ था। जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने ऐसे 82 मकान मालिकों से 8 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है। 

यह भी पढ़ें - अफगानिस्तान में फंसे 2 उत्तरखंडियों को लाया गया वापस, बोले- कभी नहीं भूल पाएंगे...

आपको बता दें कि कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने थाना इलाके में सत्यापन अभियान के लिए 7 टीमों का गठन किया और साथ ही किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। जिसके तहत दून पुलिस के बुधवार को कोतवाली इलाके में वेरिफिकेशन अभियान चलाया गया। जिसके तहत 552 मकान मालिकों की जांच की गई। वहीं, कोतवाली प्रभारी का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : ऑनलाइन 84 हजार का पड़ गया पिज्जा, लेकिन खाने को फिर भी नहीं मिला, जानें वजह

Comments