Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : ऑनलाइन 84 हजार का पड़ गया पिज्जा, लेकिन खाने को फिर भी नहीं मिला, जानें वजह

उत्तर नारी डेस्क

क्या आपने 84 हजार रुपये का एक पिज्जा खाया है। आपका जवाब होगा नहीं, भला 84 हजार रुपये का कोई पिज्जा क्यों खाएगा। आपका सोचना बिल्कुल ठीक है, लेकिन रुद्रपुर की मालिक काॅलोनी निवासी रवि ग्रोवर को ये पिज्जा 84 हजार का पड़ गया। अफसोस कि 84 हजार से अधिक की कीमत चुकाने के बाद भी रवि ग्रोवर को पिज्जा का एक टुकड़ा भी चखने का मौका नहीं मिला। 

आपको बता दें कि रवि ग्रोवर ने बीती 30 जुलाई को पिज्जा ऑर्डर करने के लिए गूगल से पिज्जा कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर 18002081234 और 09883895637 नंबर पर कॉल करके पिज्जा ऑर्डर किया। इन नंबरों पर कॉल करने के बाद कॉलर ने रवि को एनी डेस्क नामक एप को डाउनलोड करने को बोला।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : जंगली हाथी ने पटक-पटककर किशोर की ले ली जान, पढ़ें

रवि ने एप डाउनलोड किया, उसके बाद रवि को पिज्जा डिलीवर ब्वॉय का कॉल आया और उसने रवि को अकाउंट में 5 रुपये का भुगतान करने को कहा ताकि पता चल सके कि पैसे ट्रांसफर हो रहे हैं। रवि को कॉल में पिज्जा डिलीवर ब्वॉय जैसा जैसा करने को बोलता गया वो वैसा वैसा करता गया। जिसके बाद फोन रखते ही रवि के पंजाब एंड सिंध बैंक खाते से 5 ट्रांजेक्शन बैक टू बैक हुए और खाते से कुल 84,888 रुपये साफ हो गए। जैसे ही रवि को ठगी का अहसास हुआ उसने इस मामले में साइबर सेल थाने में केस दर्ज करवाकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने एक अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें - अगर आप वीकेंड पर मसूरी आने का बना रहे है प्लान, तो पहले पढ़ लें पूरी ख़बर

Comments