उत्तर नारी डेस्क
बीते वर्ष उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे में लगभग 48 लोगों ने जान गंवाई थी। इसी हिंसा में उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के रोखड़ा गांव निवासी दिलबर नेगी नाम के युवा की निर्मम हत्या हुई थी। वहीं रक्षाबंधन के इस मौके पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा स्व. दिलबर नेगी के घर पहुंचे, जहां उन्होंने स्व. दिलबर नेगी के परिजनों से मुलाकात की। स्व. दिलबर नेगी की बहनों ने कपिल मिश्रा के कलाई पर राखी बांध रक्षाबंधन मनाया।
आपको बता दें कि बीते वर्ष उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे में उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के पैठाणी थाना क्षेत्र स्थित रोखड़ा गांव निवासी दिलबर नेगी नाम के युवा की निर्मम हत्या हुई थी। दिलबर सिंह दिल्ली के सहादरा में किसी निजी व्यावसायिक प्रतिष्ठान में काम करता था। दंगाइयों ने दिलबर पर उस समय अचानक हमला कर दिया, जब वह गोदाम में सो रहा था। ऐसे में भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दिलबर के परिवार की 3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की थी। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की जानकारी दी थी।
यह भी पढ़ें - रक्षा बंधन पर पहली बार होगा दुर्लभ चांद का दीदार, जानिए कितने बजे दिखेगा यह अद्भुत नजारा